Rinku Singh: भारतीय सेलेक्शन कमेटी ने 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है. 15 सदस्यीय दल में कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को सौंपी गई है. वहीं उनके डिप्टी के रूप में शुभमन गिल (Shubman Gill) को चुना गया है. एक तरफ जहां सेलेक्शन कमेटी ने एक मजबूत टीम स्क्वॉड का चयन किया है.
वहीं दूसरी तरफ टीम आने के बाद से कोच गंभीर (Gautam Gambhir) और भारतीय स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रहे है. ऐसे में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ये दावा कर रही है कि कोच गंभीर ने रिंकू सिंह के इंटरनेशनल करियर को बचाने के लिए अपने सबसे खास ट्रंप कार्ड साबित होने वाले खिलाड़ी को एशिया कप की टीम में मौका ही नहीं दिया है. अगर आप भी इस खबर की सच्चाई से प्रमाणित होना चाहते है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को पढ़ सकते है.
रिंकू सिंह के सेलेक्शन पर उठे सवाल

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए चुनी गई टीम जब से आधिकारिक हुई है. तब से ही रिंकू सिंह के टीम इंडिया (Team India) में जगह को लेकर सवाल पूछे जा रहे है. सोशल मीडिया पर लोगो का मानना है कि रिंकू सिंह की जगह टीम मैनेजमेंट एक गेंदबाजी के विकल्प को शामिल कर सकती है लेकिन कोच गंभीर और टीम मैनेजमेंट ने ऐसा न करते हुए आईपीएल 2025 (IPL 2025) में फ्लॉप साबित हुए रिंकू सिंह (Rinku Singh) को एशिया कप के लिए टीम इंडिया में शामिल करने का फैसला किया.
यह भी पढ़े: एशिया कप से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, 783 विकेट लेने वाला गेंदबाज टूर्नामेंट से बाहर
कोच गंभीर ने अपने ट्रंप कार्ड सुंदर को नहीं दी जगह
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जब से टीम इंडिया के हेड कोच बने है तब से लेकर अब तक उन्होंने वाशिंगटन सुंदर के टैलेंट को परखते हुए उन्हें निरंतर टीम इंडिया में शामिल होने का मौका दिया है लेकिन अभी जब से एशिया कप के लिए टीम इंडिया का चयन हुआ तो उसमें टीम इंडिया के दल में वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का नाम शामिल नहीं था.
उन्हें सेलेक्शन कमेटी ने एशिया कप के टूर्नामेंट के लिए स्टैंड बाई प्लेयर के रूप में शामिल किया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर ये भी नैरेटिव बनाया जा रहा है कि कोच गंभीर ने रिंकू सिंह के करियर को बचाने के लिए अपने ट्रम्प कार्ड वाशिंगटन सुंदर को भी टीम इंडिया (Team India) से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का दल
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह
यह भी पढ़े: इस खिलाड़ी के करियर को बर्बाद कर करने पर तुले कोच गंभीर, एशिया कप की टीम में फिर नहीं दिया मौका