Team India: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के एडिशन में टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को खेलेगी. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी ने हाल ही में अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अद्यक्ष्ता में 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान किया है.
एशिया कप 2025 के लिए BCCI ने टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी करने की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को प्रदान की है लेकिन अब जब एशिया कप (Asia Cup) शुरू होने में चंद दिनों का समय बाकि है तो ऐसे में बोर्ड ने एक ऐसा फैसला किया है जिसके अनुसार अब इस मेगा टूर्नामेंट के दौरान ये 5 खिलाड़ी टीम इंडिया के साथ ट्रेवल नहीं करेंगे.
एशिया कप में टीम इंडिया के साथ ट्रेवल नहीं करेंगे ये 5 खिलाड़ी

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के एडिशन के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को दी गई है. वहीं उप-कप्तानी का जिम्मा शुभमन गिल के कंधो पर है लेकिन बोर्ड ने एशिया कप के 15 सदस्यीय दल के साथ 5 ऐसे खिलाड़ियों का भी नाम शामिल किया है जो इस मेगा इवेंट के दौरान टीम इंडिया (Team India) के साथ ट्रेवल नहीं करेंगे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 19 अगस्त को जब टीम इंडिया (Team India) का सेलेक्शन हुआ तो उसके साथ बोर्ड ने यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को स्टैंड बाई प्लेयर के तौर पर टीम के साथ जोड़ा है जो केवल जरुरत पड़ने की स्थिति में ही दुबई के लिए रवाना होंगे.
यह भी पढ़े: एशिया कप से पहले ही राशिद खान हुए पूरे टूर्नामेंट से बाहर
जरूरत पड़ने पर ही करेंगे टीम इंडिया के साथ ट्रेवल
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के एडिशन में ऐसे तो BCCI ने 20 खिलाड़ियों का चयन किया है लेकिन उनमें से 5 खिलाड़ी ऐसे है जो केवल स्टैंड बाई प्लेयर के तौर पर चुने गए है. ऐसे में ये 5 खिलाड़ी जरूरत पड़ने पर ही टीम इंडिया (Team India) के साथ ट्रेवल करेंगे.
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह
यह भी पढ़े: संन्यास के बाद अब इस रोल में नजर आएंगे रवि अश्विन