T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024 : टीम इंडिया को जून 2024 के महीने में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भाग लेना है लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के वर्ल्ड कप स्क्वाड का चयन होना बाकि है लेकिन इसी बीच टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले दिग्गज ने भारत का साथ छोड़कर पडोसी मुल्क पाकिस्तान का रुख़ कर लिया है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि अब यह दिग्गज टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों के खिलाफ रणनीति बनाते हुए नज़र आएगा.

गैरी कर्स्टन बने पाकिस्तान टीम के हेड कोच

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शुरू होने में अब 35 दिनों से भी कम का समय बाकि है. ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आख़िरकार कई महीनों की मेहनत के बाद साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) को पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच के रूप में नियुक्त कर लिया है. गैरी कर्स्टन ने इससे पहले साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के लिए भी हेड कोच का पद संभाला हुआ है. टीम इंडिया (Team India) ने उनके ही कोचिंग कार्यकाल में साल 2011 में हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप को 28 साल के बाद अपने नाम किया था.

यह भी पढ़े : 28 अप्रैल को होगा टीम इंडिया का सिलेक्शन, इन 5 खिलाड़ियों को पहली बार मिल सकता है टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेने का मौका

टी20 वर्ल्ड कप में गैरी कर्स्टन बनाएंगे टीम इंडिया के खिलाफ रणनीति

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में टीम इंडिया को अपना एक ग्रुप स्टेज का मुक़ाबला पाकिस्तान के खिलाफ अमेरिका के न्यूयोर्क में खेलना है. अमेरिका के न्यूयोर्क में होने वाले इस मुक़ाबले से पहले गैरी कर्स्टन पाकिस्तान का हेड कोच का कार्यभार संभाल लेंगे. ऐसे में यह तय कि कोच गैरी कर्स्टन टी20 वर्ल्ड कप में होने वाले इस मुक़ाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों के सामने रणनीति बनाएंगे और टीम इंडिया (Team India) को मुक़ाबले में हार का मुँह दिखाना चाहेंगे.

यह भी पढ़े : आईपीएल के बीच टीम इंडिया के हेड कोच ने लगाई गेंदबाजों को फटकार, टी20 फॉर्मेट में खेलने को लेकर दिया गुरुमंत्र