Sri Lanka ODI

Sri Lanka ODI: टीम इंडिया और श्रीलंका (IND VS SL) के बीच में साल 2024 के दौरान 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली गई थी. जिसमें टीम इंडिया को सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था. इसी बीच जब भारत का बांग्लादेश दौरा स्थगित हुआ तो उसके बाद रिपोर्ट्स थी कि टीम इंडिया और श्रीलंका (IND VS SL) के बीच में 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी लेकिन इसी बीच श्रीलंका के साथ ODI सीरीज (Sri Lanka ODI) के लिए बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें कप्तानी की जिम्मेदारी 40 वर्षीय दिग्गज बैटर को सौंपी गई है.

ज़िम्बाब्वे ने श्रीलंका ODI सीरीज के लिए चुना कप्तान

Sri Lanka ODI
image credit: X

ज़िम्बाब्वे और श्रीलंका (ZIM VS SL) के बीच में 2 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. जिसकी शुरुआत 29 अगस्त से होगी. वहीं सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला 31 अगस्त को खेला जाएगा. जिसके लिए ज़िम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में टीम का ऐलान किया है. जिसमें बोर्ड ने कप्तानी की जिम्मेदारी 40 वर्षीय दिग्गज बल्लेबाज क्रेग एर्विन (Craig Ervine) को सौंपी है.

https://twitter.com/ZimCricketv/status/1959981628371116347

यह भी पढ़े: एशिया कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, कप्तान हुए टूर्नामेंट से बाहर

40 की उम्र में भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे क्रेग एर्विन

क्रेग एर्विन (Craig Ervine) जिन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत साल 2010 में की थी. उन्हें अब तक इंटरनेशनल लेवल पर 128 वनडे, 30 टेस्ट और 71 टी20 मुकाबले खेले है. वनडे क्रिकेट में खेले 128 मुकाबलो में क्रेग एर्विन ने 3600 रन बनाए है. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतकीय और 23 अर्धशतकीय पारी भी निकली है.

श्रीलंका ODI सीरीज के लिए ज़िम्बाब्वे की टीम

क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, जोनाथन कैंपबेल, बेन कर्रन, ब्रैड इवांस, ट्रेवर ग्वांडु, वेस्ली मढेवेरे, क्लाइव मडांडे, अर्नेस्ट मसुकु, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, रिचर्ड नगारावा, न्यूमैन न्यामहुरी, सिकंदर रजा, ब्रेंडन टेलर, सीन विलियम्स

यह भी पढ़े: एशिया कप 2025 के लिए हुआ टीम का ऐलान, 36 वर्षीय फ्लॉप बैटर को सौंपी गई कप्तानी