Rashid Khan

Rashid Khan: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के एडिशन की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है. 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप में पहला मुकाबला अफ़ग़ानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग (AFG VS HK) के बीच में ही खेला जाएगा लेकिन उससे पहले अफ़ग़ानिस्तान के कप्तान राशिद खान (Rashid Khan) को लेकर एक खबर आई कि वो एशिया कप से पहले ही इस टूर्नामेंट से पूरी तरह से बाहर हो गए है. ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते है कि राशिद खान ने किस कारण से पूरे टूर्नामेंट से बाहर होने का फैसला लिया है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को देख सकते है.

राशिद खान हुए THE HUNDRED से बाहर

Rashid Khan

इंग्लैंड में जारी THE HUNDRED लीग में राशिद खान (Rashid Khan) ओवल इनविंसिबल्स (Oval Invincibles) के लिए खेल रहे थे लेकिन 29 अगस्त से UAE में शुरू होने वाले टी20 ट्राई सीरीज के कारण उन्हें फ्रेंचाइजी का साथ छोड़कर अफ़ग़ानिस्तान की टीम के साथ जुड़ना पड़ा. जिसके बाद अब राशिद खान 31 अगस्त को ओवल इनविंसिबल्स के लिए फाइनल मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे. जिसके बाद उनकी जगह पर एडम जम्पा (Adam Zampa) फाइनल (THE HUNDRED FINAL 2025) मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे.

यह भी पढ़े: संन्यास के बाद अब इस रोल में नजर आएंगे रवि अश्विन

अफ़ग़ानिस्तान टीम के कप्तान है राशिद खान

राशिद खान इस समय दुनिया के नंबर 1 टी20I फॉर्मेट के गेंदबाज है. राशिद खान (Rashid khan) न सिर्फ बतौर गेंदबाजी बल्कि अपने बल्ले से भी टी20 मुकाबले में टीम को जीत दिलाने की है. वहीं साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान भी राशिद खान (Rashid Khan) की अगुवाई में टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था.

9 सितंबर को पहला मुकाबला खेलेगी अफ़ग़ानिस्तान

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के एडिशन का पहला मुकाबला 9 सितंबर को अफ़ग़ानिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग (AFG VS HK) के बीच में ही खेला जाएगा. वहीं ग्रुप स्टेज के अन्य दो मुकाबले अफ़ग़ानिस्तान की टीम 16 और 18 सितंबर को बांग्लादेश (AFG VS BAN) और श्रीलंका (AFG VS SL) के खिलाफ खेलेगी. अगर अफ़ग़ानिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज से सुपर 4 स्टेज के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहती है तो हमे एशिया कप के दौरान इंडिया और अफ़ग़ानिस्तान (IND VS AFG) के बीच में भी मुकाबला देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़े: ZIM VS SL FIRST ODI LIVE: ज़िम्बाब्वे करेगी अपसेट या श्रीलंका चटाएगी धूल, जानें एक क्लिक में फुल मैच डिटेल्स