Jaspreet Bumrah is out of Asia Cup, then selectors will give a chance to debut to the star bowler who played for Mumbai Indians

Asia Cup: टीम इंडिया को अब से लगभग एक महीने बाद एशिया कप (Asia Cup) में हिस्सा लेना है. हालाँकि एशिया कप में हिस्सा लेने से पहले ही टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एशिया कप से बाहर हो सकते है. बुमराह (Jasprit Bumrah) के चोटिल होने से टीम इंडिया का एशिया कप का ख़िताब डिफेंड करने के सपने को लेकर बहुत बड़ा झटका लगा है. लेकिन टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ काफी मजबूत है इसलिए उनकी जगह पर मुंबई इंडियंस से खेल इस गेंदबाज को टीम में शामिल किया जा सकता है.

चोट के चलते बुमराह ने मिस किया था आखिरी टेस्ट

आपको बता दें, कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड (Jasprit Bumrah) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेल रहे थे, जिसके बाद उन्हें आखिरी टेस्ट मैच जो कि ओवल में खेला गया था. उसके पहले ही चोटिल हो गए थे जिसकी वजह से उन्हें आखिरी मैच के पहले टीम से भी रिलीज कर दिया गया था. लेकिन तब लग रहा था कि वो आखिरी मैच नहीं वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते नहीं खेल रहे है इसलिए ऐसा हुआ है.

लेकिन बाद में टाइम्स ऑफ़ इंडिया (TOI) की रिपोर्ट से खुलासा हुआ था कि जसप्रीत बुमराह चोटिल चल रहे है जिसकी वजह से वो इस मैच में नहीं खेल रहे है. यही वजह है कि वो चौथे टेस्ट में उनकी गेंदों में गति नहीं आ रही थी, जिसके कारण ही उनका इस मैच में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था.

Asia Cup में बुमराह का खेलना मुश्किल

बुमराह ने इसी साल अपनी बैक सर्जरी कराई थी जिसके बाद वो कितने लम्बे समय तक खेल पाएंगे ये निश्चित नहीं है. बुमराह के फिर से चोटिल होने की वजह से उनका एशिया कप में खेलना मुश्किल नजर आ रहा है. हाल ही में कई मीडिया ख़बरें आ रही है कि बुमराह एशिया कप में नहीं खेल पाएंगे। एशिया कप में उनके न खेलने से टीम की गेंदबाजी काफी कमजोर हो सकती है.

अंशुल को दिया जा सकता है मौका

अगर जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से एशिया कप में हिस्सा नहीं लेते है तो उनकी जगह हरियाणा के तेज गेंदबाज और इस समय चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा अंशुल कम्बोज को मौका दिया जा सकता है. अंशुल कम्बोज ने इस साल आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया था. अंशुल घरेलू क्रिकेट में भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है जिसको देखते हुए उन्हें एशिया कप में मौका दिया गया था.

Also Read: https://hindi.icccricketschedule.com/cricket/news/kavya-maran-changed-the-captaincy-of-srh-handed-over-the-command-of-the-team-to-this-star-batsman-instead-of-cummins/