Duleep Trophy 2025

Duleep Trophy 2025: दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) के एडिशन की शुरुआत के साथ भारतीय क्रिकेट के घरेलू सत्र का भी शुभारंभ हो गया है. दलीप ट्रॉफी का मौजूदा एडिशन टीमों को जोन में बांट कर किया जा रहा है. जिसमें कुल मिलाकर 6 टीमें नॉर्थ जोन, साउथ जोन, वेस्ट जोन, ईस्ट जोन, सेंट्रल जोन, नॉर्थ ईस्ट जोन की टीमें हिस्सा ले रही है.

ऐसे में अगर आप भारतीय क्रिकेट के समर्थक है और आप दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) के संस्करण से जुड़ी हर एक छोटी बड़ी जानकारी के साथ बिना 1 रूपये खर्च करके हर एक अपडेट प्राप्त करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को देख सकते है.

FREE में कैसे देखे Duleep Trophy 2025 के मुकाबले?

Duleep Trophy 2025

दलीप ट्रॉफी 2025 (Duleep Trophy 2025) के एडिशन के मुकाबले से जुड़ी जानकारी आप अगर फ्री में प्राप्त करना चाहते है तो आप cricbuzz या espncricinfo की वेबसाइट पर जाकर मैच से जुड़ी हर छोटी- बड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है. वहीं अगर आप Duleep Trophy 2025 के मुक़ाबलों का लाइव टेलीकास्ट देखना चाहते है तो आप उसे STAR SPORTS या JIO HOTSTAR के ऐप या साइट पर जाकर दे सकते है.

यह भी पढ़े: एशिया कप से पहले इस दिग्गज की हुई टीम इंडिया से छुट्टी, 15 साल लंबे करियर पर लगा पूर्ण विराम

कहा खेले जाएंगे Duleep Trophy 2025 के मुकाबले?

दलीप ट्रॉफी 2025 के एडिशन मुकाबले 28 अगस्त को बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैदान में खेले जाएंगे. Duleep Trophy 2025 के मुकाबले डे मैचेस है जो 4 दिनों तक खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही है. जिनके बीच में कुल मिलाकर 5 मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं दलीप ट्रॉफी 2025 के एडिशन का फाइनल मुकाबला 11 सितंबर से खेला जाएगा.

मैच संख्या टीमों के नाम वेन्यू 
1.नॉर्थ ज़ोन बनाम ईस्ट जोनबीसीसीआई सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस 
2.सेंट्रल जोन बनाम नॉर्थ ईस्ट जोन बीसीसीआई सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस 
3.साउथ जोन बनाम टीम डिसाइड नहीं बीसीसीआई सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस 
4.वेस्ट जोन बनाम टीम डिसाइड नहींबीसीसीआई सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस 
5. टीम डिसाइड नहींबीसीसीआई सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस 

Duleep Trophy 2025 के लिए सभी टीमों का स्क्वॉड

ईस्ट जोन की टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), विराट सिंह, शरणदीप सिंह, रियान पराग, संदीप पटनायक, मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार, आकाश दीप, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, आशीर्वाद स्वैन, सूरज सिंधु जयसवाल, मनीषी, उत्कर्ष सिंह

नॉर्थ जोन की टीम: यश ढुल, अंकित कुमार (कप्तान), अंकित कलसी, साहिल लोत्रा, शुभम खजूरिया, आयुष बडोनी, निशांत सिंधु, अंशुल कंबोज, मयंक डागर, अर्शदीप सिंह, औकिब नबी डार, कन्हैया वधावन, युद्धवीर सिंह चरक

नॉर्थ ईस्ट जोन की टीम: रोंगसेन जोनाथन (कप्तान), अंकुर मलिक, अर्पित सुभाष भटेवरा (विकेटकीपर), जाहू एंडरसन, आर्यन बोरा, तेची डोरिया, पलजोर तमांग, आशीष थापा, सेडेझली रूपेरो, बिश्वोरजीत कोंथौजाम, अजय लामाबाम सिंह, आकाश चौधरी, कर्णजीत युमनाम, हेम छेत्री, फेइरोइजाम जोतिन

सेंट्रल जोन की टीम: यश राठौड़, रजत पाटीदार, आयुष पांडे, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर/कप्तान), संजीत देसाई, आर्यन जुयाल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, खलील अहमद, हर्ष दुबे, दानिश मालेवार, मानव सुथार, शुभम शर्मा, आदित्य ठाकरे, सारांश जैन

साउथ जोन की टीम: तिलक वर्मा (कप्तान), मोहम्मद अज़हरुद्दीन (उप-कप्तान, विकेटकीपर), तन्मय अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, मोहित काले, सलमान निज़ार, एन जगदीसन (विकेटकीपर), टी विजय, आर साई किशोर, तनय त्यागराजन, विशक विजयकुमार, एमडी निधीश, रिकी भुई, बासिल एनपी, गुरजापनीत सिंह, स्नेहल कौथंकर

वेस्ट जोन की टीम: शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, आर्या देसाई, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, धर्मेंद्रसिंह जडेजा, तुषार देशपांडे, अर्जन नागवासवाला

यह भी पढ़े: टीम इंडिया में नहीं मिला मौका, तो स्टार बल्लेबाज ने एशिया कप में हांगकांग से खेलने का किया फैसला