Ravichandran Ashwin

Ravichandran Ashwin: टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज स्पिनर रवीचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin)जिन्होंने साल 2024-25 के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था. उन्होंने अब IPL से भी संन्यास का ऐलान कर दिया है. इसी के साथ रविचंद्रन अश्विन ने अपने 18 साल लंबे आईपीएल करियर को भी अलविदा कह दिया है.

ऐसे में आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से यह जानने का प्रयास करेंगे कि रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपने 18 साल लंबे आईपीएल करियर में कितनी कमाई की है? अगर आप भी उस आंकड़े के बारे में जानना चाहते है तो आप नीचे दिए गए सेक्शन को देख सकते है.

2008 में शुरू हुआ था अश्विन का IPL करियर

Ravichandran Ashwin

साल 2008 में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स के लिए की थी लेकिन पहले 2 सीजन में उन्हें प्लेइंग 11 में चुनिंदे मौके पर ही खेलने का मौका मिला था. वहीं साल 2010 और 2011 के आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को चैंपियन बनाने में भी रविचंद्रन अश्विन का बड़ा रोल था.

यह भी पढ़े: करुण नायर की तरह ये खिलाड़ी भी डिज़र्व करता है सेकंड चांस, लेकिन कोच गंभीर कभी नहीं देंगे टीम इंडिया में मौका

IPL में कप्तानी भी कर चूके है अश्विन

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की बात करें तो उन्होंने आईपीएल करियर में खेले 212 मुकाबलो में 180 विकेट झटके है. ये 180 विकेट झटकने के लिए उन्हें अपने करियर में 5 अलग- अलग फ्रेंचाइजी से खेलना पड़ा. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स, राइज़िंग पूणे सुपर जाइंट्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व करना पड़ा.

अपने 18 साल लंबे आईपीएल करियर के दौरान रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को साल 2018 में किंग्स XI पंजाब की फ्रेंचाइजी ने बतौर कप्तान नियुक्त किया था लेकिन अपनी कप्तानी में अश्विन टीम को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं करवा पाए थे.

IPL से की गई अश्विन की कमाई

रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल करियर में अब तक 5 फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व किया था. इस दौरान उन्होंने कुल मिलाकर आईपीएल से अब तक 97 करोड़ 24 लाख की कमाई कर ली है. जो देखा जाए तो आईपीएल करियर में कुछ हाइली पेड एम्प्लॉय से भी काफी अधिक है.

साल टीम का नाम कमाई 
2008 चेन्नई सुपर किंग्स 12 लाख 
2009चेन्नई सुपर किंग्स 12 लाख 
2010चेन्नई सुपर किंग्स 12 लाख 
2011चेन्नई सुपर किंग्स 3 करोड़ 91 लाख 
2012चेन्नई सुपर किंग्स 3 करोड़ 91 लाख 
2013चेन्नई सुपर किंग्स 3 करोड़ 91 लाख 
2014चेन्नई सुपर किंग्स 7 करोड़ 60 लाख
2015चेन्नई सुपर किंग्स 7 करोड़ 60 लाख
2016राइज़िंग पूणे सुपर जाइंट्स7 करोड़ 50 लाख
2017राइज़िंग पूणे सुपर जाइंट्स7 करोड़ 50 लाख
2018किंग्स xi पंजाब 7 करोड़ 60 लाख 
2019किंग्स xi पंजाब 7 करोड़ 60 लाख 
2020दिल्ली कैपिटल्स7 करोड़ 60 लाख 
2021दिल्ली कैपिटल्स7 करोड़ 60 लाख 
2022राजस्थान रॉयल्स 5 करोड़ 
2023राजस्थान रॉयल्स 5 करोड़ 
2024राजस्थान रॉयल्स 5 करोड़ 
2025चेन्नई सुपर किंग्स 9.75 करोड़ 

यह भी पढ़े: एशिया कप से पहले टीम को लगा झटका, हेड कोच ने दिया पद से इस्तीफा