BAN VS NED FIRST T20I LIVE

BAN VS NED FIRST T20I LIVE: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के एडिशन की शुरुआत 9 सितंबर से UAE में होने वाली है. जिसके लिए टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमें किसी न किसी देश के साथ खेलकर टूर्नामेंट की तैयारी पुख्ता कर रही है.

ऐसे में बांग्लादेश की टीम ने भी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के एडिशन के लिए अपनी तैयारियों को शानदार ढंग से सम्पूर्ण करने के लिए नीदरलैंड (BAN VS NED) के साथ टी20I सीरीज खेलने का फैसला किया है. जिसका पहला मुकाबला आज सिलेट के मैदान पर खेला जाएगा. तो चलिए जानने का प्रयास करते है कि कौन सी टीम टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में जीत के साथ अपना खाता खोलेगी?

BAN VS NED : पिच रिपोर्ट

BAN VS NED FIRST T20I LIVE

बांग्लादेश और नीदरलैंड (BAN VS NED) के बीच में होने वाले 3 T20I मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज (30 अगस्त) को बांग्लादेश के सिलेट डिवीज़न में मौजूद सिलेट इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समय अनुसार शाम 6 बजे खेला जाएगा. अगर इस मैदान पर मौजूद पिच की बात करें तो अधिकांश तौर पर वाइट बॉल फॉर्मेट के लिए यहाँ पर एक बैटिंग फ्रेंडली पिच दी जाती है. जहां पर गेंदबाजों को उनके स्किल्स के कारण ही विकेट मिल पाते है.

गेंद चाहे नई हो या पुरानी टी20I मुकाबले के दौरान यहाँ पर बल्लेबाजी करना आसान ही रहता है. ऐसे में दर्शक और क्रिकेट समर्थक इस मुकाबले में ढेरों रन बनने की उम्मीद जता सकते है.

एवरेज स्कोर- 132

चेस करते हुए जीत- 41%

हाईएस्ट स्कोर- 210/4 (BAN VS SL)

लोवेस्ट स्कोर- 33/10 (MLW VS SLW)

पिच- बल्लेबाजी के लिए शानदार

यह भी पढ़े: UAE vs PAK Asia Cup 2025 WarmUp Match Live: यूएई करेगी उलटफेर या पाकिस्तान चढ़ाएगी धूल

BAN VS NED: वेदर रिपोर्ट

बांग्लादेश और नीदरलैंड (BAN VS NED) के बीच में होने वाले पहले टी20I मुकाबले के दौरान मौसम की बात करें तो, आज के मुकाबले में बारिश होने की भी सम्भावना है. वहीं मुकाबले के दौरान 27 डिग्री से लेकर 29 डिग्री तक रह सकता है. वहीं उमस की बात करें तो वो 80 प्रतिशत रहने की संभावना है. बात करें मुकाबले के दौरान हवा की रफ़्तार की तो वो केवल 5 किमीप्रति घंटे की रफ़्तार से चलेगी.

तापमान– 27-29 डिग्री

ह्यूमिडिटी– 80 प्रतिशत

मौसम– बादल छाए रहेंगे

बारिश– हो सकती है

BAN VS NED: टॉस प्रिडिक्शन

बांग्लादेश और नीदरलैंड (BAN VS NED) के बीच होने वाले टी20 मुकाबले में जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करने का निर्णय ले सकती है. ऐसा करने के दो कारण सामने है एक यह कि यहाँ की पिच पूरे मुकाबले के दौरान एक ही कमान बर्ताव करेगी. वहीं मुकाबले के दौरान बारिश होने की भी संभावना है तो ऐसे में DL Method का फायदा उठाने के लिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.

टॉस विनर- गेंदबाजी

BAN VS NED: स्कोर प्रिडिक्शन

पावरप्ले स्कोर– (45- 50) बांग्लादेश

(40-45) नीदरलैंड के लिए

मिडिल फेस– (120-125) बांग्लादेश

(105-110) नीदरलैंड के लिए

टोटल स्कोर– (175-185) बांग्लादेश

(155-165 ) नीदरलैंड पहके खेली तो

नीदरलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

मैक्स ओ’डॉव्ड, विक्रमजीत सिंह, स्कॉट एडवर्ड्स (कैप्टन और रेंजर्स), सेड्रिक डी लैंग, नूह क्रोज़, टिम प्रिंगल, तेजा निदामानुरु, काइल क्लेन, पॉल वैन मीकेरेन, आर्यन दत्त, शारिज़ अहमद

बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन

लिटन दास (कप्तान और उपकप्तान), तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, परवेज हुसैन इमोन, शमीम हुसैन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब

BAN VS NED: मैच प्रेडिक्शन

बांग्लादेश और नीदलैंड (BAN VS NED) के बीच होने वाले टी20I मुकाबले के मैच प्रेडिक्शन की बात करें तो बांग्लादेश के जीतने के चांस काफी अधिक है. नीदरलैंड की टीम की बात करें तो सिलेट के मैदान पर बांग्लादेश का सामना करने में काफी मुश्किल का सामना कर सकती है. ऐसे में उम्मीद जताई जा सकती है कि पहलेटी T20I मुकाबले में बांग्ला टाइगर्स एक बड़े मार्जिन से जीत हासिल करके 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करें.

मैच प्रेडिक्शन: बांग्लादेश

यह भी पढ़े: एशिया कप में टीम इंडिया के साथ ट्रेवल नहीं करेंगे ये 5 खिलाड़ी