AFG vs PAK Asia Cup 2025 Warm-up Match Live: एशिया कप (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितम्बर से होनी है। इस टूर्नामेंट का आयोजन यूएई में किया जाएगा। क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते अच्छे नहीं हैं। हालाँकि इस मल्टीनेशनल इवेंट के पहले पाकिस्तान बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट की तैयारी के पहले ट्राई सीरीज खेलने जा रही है। जिसमें उनके अलावा बांग्लादेश और यूएई की टीम भी हिस्सा लेंगी।
यह ट्राई सीरीज 29 अगस्त से यूएई में ही खेली जाएगी। इसका पहला मुकाबला पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान (AFG VS PAK) के बीच खेला जायेगा। तो चलिए जानते हैं कि इस मैच में कौन सी टीम बाजी मारकर जीत से अपना खाता खोल सकती है।
AFG vs PAK: पिच रिपोर्ट

पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान (AFG VS PAK) बीच यह मुकाबला शारजाह के शारजाह क्रिकेट ग्राउंड में खेला जायेगा। अगर इस मैदान के पितचे की बात करें तो यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। हालाँकि पिछले कुछ समय से यहाँ पर गेंदबाजों के लिए भी कुछ मदद देखने को मिल रही है।
नयी गेंद में तो बल्लेबाजी आसान रहती है लेकिन जैसे जैसे गेंद पुरानी होती है वैसे वैसे बड़े शॉट्स खेलना मुश्किल होता जाता है। इसलिए दोनों टीमें पॉवरप्ले का भरपूर फायदा उठाने की कोशिश करेंगी।
एवरेज स्कोर- 133
चेस करते हुए जीत- 44%
हाईएस्ट स्कोर- 215/6 (AFG VS ZIM)
लोवेस्ट स्कोर- 38/10 (HongKong Vs Pakistan)
औसत रन प्रति विकेट- 28.3
पिच- गेंदबाजों के मुफीद
यह भी पढ़े: FREE में कैसे देखे Duleep Trophy 2025 के मुकाबले? बिना ₹1 खर्च किए पाएं हर अपडेट
AFG vs PAK: वेदर रिपोर्ट
पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान (AFG VS PAK) के बीच ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में मौसम की बात की जाए, तो इस दिन उमस भरी गर्मी रहने रहने वाली है। इस मैच के लिए तापमान 38 डिग्री रहेगा जबकि शाम के समय ये 33 डिग्री तक गिर सकता है। जबकि ह्यूमिडिटी 50 प्रतिशत तक रह सकती है। जबकि हवा की रफ़्तार भी तेज रहने वाली है जो कि 19 किमीप्रति घंटे की रफ़्तार से चलेगी। हालाँकि इस मैच में बारिश की कोई भी सम्भावना नहीं है।
तापमान– 38-33 डिग्री
ह्यूमिडिटी–50 प्रतिशत
मौसम– साफ रहेगा
बारिश– नहीं होगी
AFG vs PAK: टॉस प्रिडिक्शन
अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के बीच मैच में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगी। क्योंकि, उम्मस काफी ज्यादा है, जिसके कारण शबनम आने के चांस बहुत है और उसके बाद गेंदबाजी करने वाली टीम को मुश्किल का सामना करना पड़ता है। यही वजह है टॉस जीतने वाली गेंदबाजी करना पसंद करेगी।
टॉस विंनर- गेंदबाजी
AFG vs PAK: स्कोर प्रिडिक्शन
पावरप्ले स्कोर– (50 – 55) पाकिस्तान
(45-50) अफ़ग़ानिस्तान के लिए
मिडिल फेस– (135-140) पाकिस्तान
(125-35) अफ़ग़ानिस्तान के लिए
टोटल स्कोर– (170-180) पाकिस्तान पहले खेलेगी
(155-165 ) अफ़ग़ानिस्तान पहले खेलेगी
अफ़ग़ानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, मोहम्मद नबी, करीम जनत, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान (कप्तान), मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
फखर जमान, सईम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हुसैन तलत, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।
AFG vs PAK: मैच प्रेडिक्शन
अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के बीच मैच प्रेडिक्शन की बाते करें, तो इस मैच में पाकिस्तान के जीतने के चांस ज्यादा है। हालाँकि अफ़ग़ान टीम उन्हें कड़ी टक्कर दे सकती है। क्योंकि उनके पास शारजाह की धीमी पिच पर गेंदबाजी के लिए अच्छे स्पिन गेंदबाज हैं। लकिन, बल्लेबाजी में वो मात खा जायेंगे। क्योंकि उनके पास ऐसे बल्लेबाज नहीं हैं जो बड़ा स्कोर खड़ा कर सकें या फिर उसका पीछा कर सकें। इसलिए अफ़ग़ानिस्तान की टीम जीत के साथ अभियान की शुरुआत कर सकती है।
मैच प्रेडिक्शन: पाकिस्तान
यह भी पढ़े: एशिया कप से पहले इस दिग्गज की हुई टीम इंडिया से छुट्टी, 15 साल लंबे करियर पर लगा पूर्ण विराम