ZIM VS SL FIRST ODI LIVE

ZIM VS SL FIRST ODI LIVE: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के संस्करण की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है. वहीं इस बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मौका UAE को दिया गया है. टूर्नामेंट के शुरू होने से इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली अधिक से अधिक टीमें इस समय कोई न कोई सीरीज खेल रही है.

इसी कड़ी में श्रीलंका की टीम भी इस समय ज़िम्बाब्वे (Sri Lanka Tour of Zimbabwe 2025) के दौरे पर है. जहां पर टीम को 2 वनडे मैच और 3 टी20I मुकाबले खेलने है. जिसमें से वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज हरारे के मैदान पर खेला जाएगा. तो चलिए अपने अपने प्रेडिक्शन और प्रीव्यू से जानने का प्रयास करते है कि कौन सी टीम इस वनडे मुकाबले में जीत अर्जित कर सकती है.

ZIM VS SL: पिच रिपोर्ट

ZIM VS SL FIRST ODI LIVE

ज़िम्बाब्वे और श्रीलंका (ZIM VS SL FIRST ODI) के बीच में वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हरारे के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जाएगा. अगर इस मैदान पर मौजूद पिच की बात करें तो ये पिच शुरूआती समय में गेंदबाजों को मदद करती है. जिसके बाद मुकाबले में थोड़े समय के समाप्त होने के बाद ये पिच स्पिनर्स को मदद करने के साथ बल्लेबाजों को भी पिच पर रन बनाने का मौका देती है. ऐसे में बस दोनों टीम अपनी पारी के शुरूआती ओवर्स में बल्लेबाजी करते हुए थोड़ा डिफेंसिव खेलना चाहेगी.

एवरेज स्कोर- 229

चेस करते हुए जीत प्रतिशत – 52%

हाईएस्ट स्कोर- 408/6 (ZIM VS USA)

लोवेस्ट स्कोर- 35/10 (ZIM VS SL)

पिच- गेंदबाजों के मुफीद

यह भी पढ़े: FREE में कैसे देखे Duleep Trophy 2025 के मुकाबले? बिना ₹1 खर्च किए पाएं हर अपडेट

ZIM VS SL: वेदर रिपोर्ट

ज़िम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच में वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हरारे के मैदान पर खेला जा रहा है. ऐसे में मुकाबले के दौरान तापमान 18 डिग्री से 26 डिग्री तक पहुंच सकता है. वहीं हवा की रफ़्तार की बात करें तो 11 किमीप्रति घंटे की रफ़्तार से चलने की संभावना है. वहीं मुकाबले के दौरान उमस 43 % तक रह सकती है. वहीं आज के दिन मैच में बारिश के चलते किसी भी तरह की बाधा होने की कोई संभावना नहीं है.

तापमान– 18-26 डिग्री

ह्यूमिडिटी–43 प्रतिशत

मौसम– साफ रहेगा

बारिश– नहीं होगी

ZIM VS SL: टॉस प्रिडिक्शन

ज़िम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच में जारी मुकाबले के दौरान टॉस जीतने वाली टीम पिच पर मौजूद थोड़े घास का फायदा उठाने के लिए पहले गेंदबाजी करने का निर्णय ले सकती है. वहीं ये मुकाबला एक डे मैच है तो इसमें दोनों टीमों के ओस के बारे में भी नहीं सोचना होगा.

टॉस विंनर- गेंदबाजी

ZIM VS SL: स्कोर प्रिडिक्शन

पावरप्ले स्कोर– (50 – 55) श्रीलंका

(40-45) ज़िम्बाब्वे के लिए

मिडिल फेस– (220-230) श्रीलंका

(180-190) ज़िम्बाब्वे के लिए

टोटल स्कोर– (270-280) श्रीलंका पहले खेलेगी तो

(220-230) ज़िम्बाब्वे पहले खेली

ज़िम्बाब्वे की संभावित प्लेइंग इलेवन

ब्रायन बेनेट, बेन कर्रन, वेस्ली मधेवेरे, सीन विलियम्स, ब्रेंडन टेलर (विकेटकीपर), क्रेग एर्विन (कप्तान), सिकंदर रजा, जॉनथन कैंपबेल, ब्रैड इवांस, ब्लेसिंग मुज़ाराबानी, रिचर्ड नगारवा

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन

पथुम निसांका, निशान मदुश्का, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, डुनिथ वेललेज, दुष्मंथा चमीरा, महीश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका

ZIM VS SL : मैच प्रेडिक्शन

ज़िम्बाब्वे और श्रीलंका (ZIM VS SL) के बीच में मैच प्रेडिक्शन की बात करें तो 90 प्रतिशत सम्भावना है कि ये वनडे मुकाबला श्रीलंका ही अपने नाम करेगी. अगर ज़िम्बाब्वे को इस मुकाबले में जीत अर्जित करनी है तो उन्हें पहले टॉस जीतकर श्रीलंका को 150 के अंदर रोकना होगा. अगर ज़िम्बाब्वे की टीम ऐसा कर पाने में सफल रहती है तो मुकाबले में ज़िम्बाब्वे के जीतने की संभावना भी उजागर हो सकती है.

मैच प्रेडिक्शन: श्रीलंका

यह भी पढ़े: एशिया कप से पहले इस दिग्गज की हुई टीम इंडिया से छुट्टी, 15 साल लंबे करियर पर लगा पूर्ण विराम