Team India Champions
Team India Champions

ICC Champions Trophy 2025:आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के चैंपियन टीम का फैसला हो गया। इसके साथ ही इस मेगा इवेंट के रोमांच का कारवां थम गया है। 9 मार्च रविवार को रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में अपना किला गाड़ते हुए फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात दी। इसके साथ ही रोहित शर्मा एंड कंपनी ने इस मेगा इवेंट के खिताब को अपने नाम कर इतिहास रच दिया।

टीम इंडिया ने तीसरी बार जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब

भारतीय क्रिकेट टीम ने इस टूर्नामेंट में गजब का प्रदर्शन किया। जहां मेन इन ब्ल्यू ने अपने अजेय क्रम को बनाए रखते हुए ग्रुप मैचों से लेकर सेमीफाइनल और फाइनल मैच में जीत के ट्रेक पर बनी रही और बिना किसी मैच के हारे चैंपियन बनकर देश को लौट गए हैं। भारतीय टीम के लिए ये जीत ऐतिहासिक रही जहां लगातार दूसरा आईसीसी इवेंट को अपने नाम किया तो साथ ही ये तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब को जीता।

ये भी पढ़े-Champions Trophy: टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों का चैंपियंस ट्रॉफी हो सकता है आखिरी ICC टूर्नामेंट

चैंपियन टीम के 3 खिलाड़ी जो बनकर रह गए टूरिस्ट

रोहित शर्मा की अगुवायी में दुबई में टीम इंडिया का दबदबा देखने को मिला। जहां भारतीय टीम की ब्रिगेड ने कमाल करते हुए खिताब तो जीत लिया। लेकिन इस पूरे टूर्नामेंट में 3 ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिल सका और वो पूरे टूर्नामेंट में टूरिस्ट बनकर देश को वापस लौट गए हैं। जहां वो इस इवेंट के सभी मैच के दौरान पानी पिलाते हुए ही नजर आए।

टीम इंडिया में पंत, अर्शदीप और सुंदर को नहीं मिला एक भी मैच का मौका

भारतीय टीम के स्क्वाड में 15 खिलाड़ी चुने गए थे। जिसमें से 12 खिलाड़ियों को इस मेगा इवेंट में खेलने का मौका मिला। लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और ऑलराउंडर खिलाड़ी वॉशिंगटन सुंदर को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला सका। इसके अलावा 9 ऐसे खिलाड़ी रहे। जिन्होंने पांचों मैच खेले। तो वहीं हर्षित राणा ने 2 मैच खेले और वरुण चक्रवर्ती ने 3 मैच खेले। लेकिन ये 3 खिलाड़ी बिना कोई मैच खेले ही स्वदेश वापस आ गए।