Virat Kohli
Virat Kohli

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां दोनों ही टीमों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस ब्लॉकबस्टर टेस्ट सीरीज के मेलबर्न में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को एक करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। एक तरफ जैसे ही टीम इंडिया बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में हारी है, इसके बाद फिर से विराट कोहली की खराब फॉर्म को देखते हुए उनके संन्यास की बातें उठने लगी है।

विराट कोहली कब करेंगे संन्यास का फैसला?

टीम इंडिया के इस स्टार बल्लेबाज का प्रदर्शन इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में काफी खराब रहा है। ऐसे में मेलबर्न की हार के बाद ही हर कोई जानना चाहता है कि किंग कोहली आखिर कब तक अपने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला करने वाले हैं। विराट कोहली के रिटायरमेंट को लेकर अब एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। जिससे साफ हो जाएगा कि विराट कोहली कब संन्यास लेने वाले हैं।

ये भी पढ़े- Virat Kohli: विराट कोहली ने स्ट्राइक रेट पर आलोचकों को लिया था आड़े हाथ, अब कोहली को सुनील गावस्कर ने सुना दी खरी-खोटी

कोहली के रिटायरमेंट पर बड़ी अपडेट, विराट 2027 वर्ल्ड कप के बाद लेंगे संन्यास

एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो विराट कोहली ने अपने संन्यास को लेकर बीसीसीआई के साथ बात कर ली है। जिसमें इस रिपोर्ट के अनुसार ये दिग्गज बल्लेबाज टीम इंडिया के लिए 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलना चाहता है। यानी साफ है कि वो हाल-फिलहाल किसी भी तरह से रिटायरमेंट की योजना नहीं बना रहे हैं। जिससे ये भी तय है कि वो वनडे के साथ ही टेस्ट में भी खेलते रहेंगे। अब इस रिपोर्ट के अनुसार तो कोहली ने अपने मन की बात बता दी है। जिसके बाद वो कब तक रिटायरमेंट का ऐलान करते हैं ये देखना दिलचस्प होने वाला है।

विराट कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा रहा है खराब

भारतीय क्रिकेट टीम के साथ पिछले करीब 17 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट में सेवाएं दे रहे विराट कोहली के लिए ये ऑस्ट्रेलियाई दौरा काफी खराब रहा है। उन्होंने इस टूर पर पर्थ में खेले गए पहले ही टेस्ट मैच में शतक जरूर लगाया, लेकिन फिर भी वो इस सीरीज में अब तक 4 मैच की 7 पारियों में सिर्फ 167 रन बना सके हैं। उनका औसत महज 27 का रहा है। ऐसे में अब विराट की फॉर्म पर सवाल खड़े होने लाजिमी भी है। ऐसे में ये देखना होगा कि वो अपनी फॉर्म को कब तक हासिल कर पाते हैं।